गुरु द्वार है


जिन्हें पूर्ण गुरु मिल गया उन्हें भगवान से क्या लेना - देना तो क्या फिर गुरु - सेवा ही काफ़ी है ? क्योंकि गुरु त्रिदेवों से भी ऊपर हैं , तो सिर्फ गुरु - वंदन ही क्यों किया जाए ? क्या फिर भी ईश्वर कि प्राप्ति का प्रयास होना चाहिए ?

गुरु माध्यम है , गुरु मार्ग है , गुरु द्वार है , गुरु अन्त नहीं है द्वार से गुजरा ही जाता है द्वार पर बैठा नहीं जाता सो गुरु के आशीष , गुरु के शब्द , गुरु कि वाणी , गुरु का दर्शन , गुरु का व्यक्तित्व , यह सब शिष्य को मदद देता है , ताकि वह अपने अन्तर कि यात्रा को अच्छे से कर सके लेकिन अगर अन्तर कि यात्रा नहीं करे तो बहुत बार इसकी भी सम्भावना है कि धीरे - धीरे जो प्रेम है , वो कहीं कहीं पोजेसिवनैस में बदल जाता है एकाधिकार चाहते है फिर ओर फिर यहाँ से समस्याएं शुरू हो जाती हैं जैसे - ' में गुरु से इतना प्यार करता हूँ तो गुरु भी मुझे उतना ही करें या दूसरों को प्रेम क्यों करें , दूसरों को प्रेम करें '

जैसे मेरे जान्ने में एक बड़े मस्त संत , ओर उनके जो शिष्य साथ में रहते थे , बड़ी अगाध श्रधा उनकी अपने गुरु पर पर उनलो एक अजीब - सी इन्सेक्योरीटी थी वे दुसरे किसी शिष्य को अपने गुरु के करीब नहीं जाने देते थे यह उनकी असुराख्षा कि भावना ऐसे आई कि अगर दुसरे आगे जायेंगे तो फिर हम पीछे हो जायेंगे तो अगर हम पीछे हो जायेंगे तो फिर हमारा क्या होगा ? तो अजीब - से मन के फिर षड्यंत्र ओर राजनीति शुरू हो जाती है , जो अच्छी बात नहीं होती है इसलिये गुरु से प्रेम अच्चा है , पर गुरु से बंध जाना अच्चा नहीं होता तो लोग बंध जाते हैं , कभी - माभी प्रेम के नाम पर बंध जाते हैं

इसलिये अपने अन्तर के स्तोत्र कि खोज तो लाज़िम है , जरुरी है अपनी साधना में उपलब्धि जो आपको होती है , वह आपकी होती है ओर वह आपके साथ होती है शरीर से गुरु हमेशा साथ नहीं हो सकता है अभी तो आप दूर से चल कर आये हो यहाँ पर , तो लगता है हम वापिस चले जायेंगे पर जो यहाँ रहते हैं वे तो हमेशा ही साथ हैं असल में वे भी हमेशा साथ कहाँ होते हैं ? उनको भी समय पर ही मिलती हूँ क्योंकि उनको उनके काम करने हैं उनको जो भी उनकी सेवा मिली है , उनको उसमें व्यस्त होना है , ओर हम हमारे कार्य में या एकांत में या अपने कमरे में है तो अन्तत: तो आपको आपके ही साथ रहना है , आपके ही साथ , आपके अपने ही साथ तो फिर जब अपने आपके ही साथ होना है , तो अपने आप का पता होना चाहिये अपने मन का पता होना चाहिये , मन कि खोज होनी चाहिये , समझ होनी चाहिये

इसलिये गुरु से प्रेम को मुक्ति का मार्ग बनाना चाहिये , कि गुरु से प्रेम को बंधन बना लेना चाहिये सो जहाँ भी बन्धन जाता है , एक अजीब - सी तकलीफ शुरू हो जाती है फिर जैसे - कई गुरु हैं वे अपने चेलों को बाँध देते हैं कि आप हमारे अलावा किसी को नहीं सुनेंगे हमारे अलावा ओए कहीं नहीं जायेंगे तो फिर वे खोज - ख़बर करवाते रहेंगे , कोई गया तो नहीं पता लगे तो वे भी दुखी होते है उस बात से तो बन्धन नहीं होना चाहिये

प्रेम अच्चा है , प्रेम बहुत अच्चा है तो गुरु वह द्वार है , यहाँ से यात्रा शुरू होनी चाहिये यहाँ यात्रा ख़त्म नहीं हो जाती गुरु के संग से यात्रा आसान हो जाती है , सुविधाजनक हो जाती है , सुन्दर हो जाती है ,प्रेममयी हो जाती है

गुरु का प्रेम , गुरु का प्यार स्वयम के जागरण कि ओर एक कदम होना चाहिए गुरु के लिये आपका प्रेम रूकावट नहीं होना चाहिए एक दीवार नहीं होना चाहिए इसलिये हमेशा याद रहे कि गुरु द्वार है , ओर इस द्वार से हमें पार जाना है द्वार पर बैठा नहीं जाता और द्वार के समीप जाना भी आवश्यक है और उससे पार हो जाना भी वे लोग जो इस द्वार पर बैठ जाते हैं , वे साधना को अपने लिए मुश्किल कर लेते हैं इसलिये गुरु से खूब प्रेम करो , परन्तु इस प्रेम को बन्धन मत बनने दो अगर यही बन्धन हो गया तो फिर स्वतंत्रता कैसे होगी ? प्रेम तो आजाद करता है , प्रेम बन्धन नहीं बनता

ऋषि अमृत - जुलाई २००७