पत्थर को हीरा और हीरे को पत्थर बनते देखा
कहीं पत्थर को तराशते हुए सदगुरु को देखा ।
आज ध्यान में विचारों के प्रवाह में कविता को उभरते देखा
अनुभव किया सतगुरु की कृपा को
और हृदय में स्मपन्दित प्रेम को देखा ।
मन के बदलते हाव - भावः को ,
बहार से कठोर और अन्दर से नर्म सतगुरु को देखा ।
उल्टे घड़ों को सीधा होते और
फटे दमन में कृपा को सम्भालते देखा ।
अभिमान को स्वाभिमान में कुछ बदलते और
सतगुरु के निर्देशों पर ख़ुद को ख़ुद - ब - ख़ुद चलते देखा ।
अध्यात्म पथ को देखा और
इस पथ पर पहुँचने के लिए अपने को बहुत दूर देखा ।
आशा - निराशा को देखा और
इनके बीच उभरते धीरज के उजाले को देखा
आज ध्यान में विचारों के प्रवाह में कविता को उभरते देखा ।
कहीं पत्थर को तराशते हुए सदगुरु को देखा ।
आज ध्यान में विचारों के प्रवाह में कविता को उभरते देखा
अनुभव किया सतगुरु की कृपा को
और हृदय में स्मपन्दित प्रेम को देखा ।
मन के बदलते हाव - भावः को ,
बहार से कठोर और अन्दर से नर्म सतगुरु को देखा ।
उल्टे घड़ों को सीधा होते और
फटे दमन में कृपा को सम्भालते देखा ।
अभिमान को स्वाभिमान में कुछ बदलते और
सतगुरु के निर्देशों पर ख़ुद को ख़ुद - ब - ख़ुद चलते देखा ।
अध्यात्म पथ को देखा और
इस पथ पर पहुँचने के लिए अपने को बहुत दूर देखा ।
आशा - निराशा को देखा और
इनके बीच उभरते धीरज के उजाले को देखा
आज ध्यान में विचारों के प्रवाह में कविता को उभरते देखा ।
श्रद्धा
No comments:
Post a Comment